भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 16 लाख रुपये कीमत के 75 किलो गांजा किया जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अम्लीय पदार्थ, गांजा, नशीली दवाइयां की बिक्री जोरों से शुरू है। हालांकि पुलिस भी इन माफियों पर शिकंजा कसने के लिए बार - बार कार्रवाई करती आ रही है। इसी क्रम भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट -2 ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 16 लाख रुपये कीमत के 75 किलों गांजा फातमा नगर के एक झोपड़पट्टी से बरामद किया है। क्राइम ब्रांच युनिट -2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर बताया कि भिवंडी अपराध शाखा पुलिस को 17 दिसंबर सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के फातमा नगर, मैदान के बाजू में सुफी साहेब की झोपड़ पट्टी खोली में भारी मात्रा में गांजा बिक्री के लिए रखा हुआ है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर 74 किलो 624 ग्राम गांजा, नकदी और मोबाइल फोन कुल 16 लाख 37 हजार 480 रुपये का मुद्देमाल बरामद करते हुए कलम हसन रजा उर्फ गुडडू अंसारी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी कमल हसन रजा उर्फ ​​गुड्डू अंसारी को फातमा नगर स्थित अपने खोली में अवैध रूप से गांजा जमा करते हुए पाया गया। जिसका वजन 74.624 किलोग्राम है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कुल 16 लाख 37 हजार 480 रुपये की नशीला पदार्थ, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में स्थानीय शांतिनगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अपराध शाखा भिवंडी युनिट - 2 के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र जाधव, पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकड़े, रमेश शिंगे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामसिंह चव्हाण,हनुमंत वाघमारे,कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी, रामचंद्र जाधव, अरुण पाटिल, लक्ष्मण व्हदलुरे,विश्वास मोटे,देवानंद पाटिल, पुलिस नाईक सचिन जाधव,साबिर शेख, रंगनाथ पाटिल, पुलिस कांस्टेबल भावेश घरत, पुलिस सिपाही रविंद्र घुगे, वसंत गवारे,जालींदार सालुंके, नससिंग श्रीरसागर और वसारवाड आदि पुलिस कर्मचारियों ने विशेष मेहनत की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट