
भिवंडी में चार लाख रुपए कीमत के लूम मशीन के पार्टस चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 21, 2021
- 396 views
भिवंडी।। भिवंडी के नालापार स्थित काश्मीर कंपाउंड के बंद पवार लूम कारखाने से अज्ञात चोरों ने पावरलूम मशीन के विभिन्न पार्टस चोरी करने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अयान अपार्टमेंट, दूध बावडी के पास रहने वाले लूम व्यवसायी मोहम्मद साकिब जमिलुद्दीन खान के मित्र कौसर हारून खान के बंद पावरलूम मशीन कारखाने की दरवाजे की कुंडी तोड़ कर 16 लोहे की साप्टिंग, विभिन्न आकार के लोहे की चक्कर आदि कुल लगभग 04 लाख रुपये कीमत के लूम मशीन के पार्टस को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.मागाडे कर रहे है।
रिपोर्टर