विंध्याचल के नवरात्र मेले में श्रद्धायुक्त ड्यूटी की कमिश्नर ने की अपील

मिर्जापुर । मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल में होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की समीक्षा एवं दायित्व बोध कराने के सिलसिले में विंध्याचल के प्रशासनिक भवन में चली लम्बी बैठक में मण्डल के आयुक्त/ मिर्जापुर-विंध्याचल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मुरलीमनोहर लाल  DIG श्री पीयूष श्रीवास्तव, DM श्री अनुराग पटेल एवं SP श्रीमती शालिनी के साथ पहुंचे । बैठक में विविध पहलुओं की समीक्षा की गई तथा धाम में आने वाले दर्शनार्थियों के सुविधापूर्ण दर्शन के लिए पूरी श्रद्धा एवं अंतर्मन के साथ सहयोग तथा समर्पणभाव काम करने के लिए हर किसी से सहयोग मांगा ।कमिश्नर की हृदयस्पर्शी अपील मण्डलायुक्त श्री मुरलीमनोहर लाल ने सरकारीतन्त्र, पंडा समाज तथा अन्य प्रबुद्धजनों से हृदयस्पर्शी अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा सबसे बड़ी सेवा है । जितना पुण्य दर्शन से मिलेगा, उससे अधिक सुख दर्शनार्थियों को सुविधा मुहैया कराने से मिलेगा, इसलिए जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगे, वे इस भाव से मुस्तैद होकर ड्यूटी करें । कमिश्नर श्री लाल ने दायित्वबोध के क्रम में चेतावनी भी दी तथा कहा कि पिछले नवरात्र में मेला शुरू हो गया था लेकिन कतिपय विभागों का कार्य उसके बाद शुरू हुआ, जो असहनीय ही नहीं अक्षम्य है । सख्त हुए जिन विषयों पर कमिश्नर श्री मुरलीमनोहर लाल  बैठक में NH की खराब सड़कों को लेकर जहाँ खासे सख्त दिखे वहीं विविध वस्तुओं के रेटलिस्ट के साथ वाहनस्टैंडों पर मनमानी वसूली की व्यापक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आदेश जारी किया कि चाहे सरकारी या प्राइवेट वाहन स्टैंड संचालित होते हैं, सबको लाइसेंस बनवाना पड़ेगा तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट पर वाहन शुल्क लेना पड़ेगा । इसमें अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । कमिश्नर श्री लाल ने मन्दिर सफाई में नगरपालिका की शिथिलता पर DM श्री अनुराग पटेल की शिकायत को अति गम्भीरता से लिया तथा मन्दिर की गलियों में पूरे वर्ष कूड़े एवं गन्दगी के निस्तारण का आदेश दिया । श्री लाल ने बिजली, गंगाघाट पर सफाई, वैरिकेटिंग, पेयजल, ला एन्ड आर्डर, खाद्य नमूना, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात के क्रम में रेलवे, रोडवेज के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए DIG के सुझाव बैठक में DIG श्री पीयूष श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था के क्रम में होटलों, गेस्ट हाउस आदि की नियमित निगरानी, आकस्मिक छापे, जगह जगह सी सी टीवी पर जोर दिया । उन्होंने विंध्याचल में आने के पहले सभी मार्गों पर मां विंध्यवासिनी एवं अन्य स्थलों के लिए बड़े बड़े बोर्ड लगवाने का सुझाव दिया ।DM ने हर विन्दुओं को पटल पर रखा बैठक में DM श्री अनुराग पटेल ने सभी अधिकारियों एवं पंडा समाज में गहरे समन्वय पर जोर दिया तथा कहा कि मिलजुल कर जो परिणाम बेहतर आएगा उससे प्रशासन के साथ पंडा समाज तथा जिले का गौरव बढ़ेगा । श्री पटेल ने लंगूरों से बचाव के साथ छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण का आदेश दिया SP की चेतावना  SP श्रीमती शालिनी ने कहा कि किसी भी स्तर का अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी में हीलाहवाली न करे क्योंकि इससे समस्या जटिल हो जाती है । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर की लापरवाही सामने आई तो सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों से कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की जाएगी ।अपर आयुक्त की मंश    बैठक में अपर आयुक्त सूर्यलाल मणि ने मेला क्षेत्र को पालीथिन मुक्त करने पर जोर दिया तथा नगरपालिका अधिकारियों से कहा कि इस पर वे रणनीति बनाएं । ASP ने कहा कि परीक्षा की घड़ी बैठक में ASP श्री प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि विगत अनुभवों को देखते हुए इस बार बेहतर व्यवस्था हो । केवल ड्यूटी देने वाले नहीं बल्कि मेला ड्यूटी का महत्त्व समझने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों की जरूरत इतने बड़े मेले में होती है । पूर्व के मेलों में कहीं कहीं शिकायतें आयीं थीं, वह इस बार न आने पाए । नगर मजिस्ट्रेट करेंगे मेला पूर्व मुआयना DM  ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे CM श्री सुशील लाल श्रीवास्तव के साथ तालमेल बनाकर 5 अक्टूबर तक सारा मुआयना करा दें । नगर मजिस्ट्रेट ने विविध विन्दुओं में तेजी की अपेक्षा की    इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री एम ए अंसारी, अपर जिलाधिकारी श्री राजित राम, CMO डॉ ओ पी तिवारी, PWD के मुख्य अभियन्ता श्री एस पी पांडेय, EE श्री रमेश चन्द्र,AE श्री अजित सोनकर, जल निगम के EE श्री ए के सिंह, विद्युत के मुख्य अभियन्ता श्री तारीक मतीन, SE श्री रजत जनेज, EE श्री मनोज यादव, DFO श्री राकेश चौधरी, नगरपालिका के EO श्री विनय तिवारी, ADIO श्री ओमप्रकाश उपाध्याय के अलावा पंडा वर्ग के वरिष्ठ सदस्य श्री राजन पाठक, साहित्यकार सलिल पांडेय सहित दर्जनों से अधिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । -सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट