महात्मा गांधी के एक सौ पचासवीं जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा प्रभात फेरी मात्र एक खोखला ढोंग

साज़िद अंसारी की रिपोर्ट 

मिर्जापुर । मिर्जापुर सीखड क्षेत्र के खैरा आजाद चौक पर 2000मे लगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर  किसी कांग्रेसजनो का ध्यान नहीं गया जब की आज पूरे देश मे भारत के दो महान बिभूतियो का जन्म दिन मना रहा है वही सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन  के अन्तर्गत स्वच्छता की ढोल बजायी जा रही है वही  गांव के गलियों को देखने से लगताहै की सफाई कर्मी यहा कभी आते ही नही गलीयो मे उगे घास फुस व गंन्दगी के अम्बार देखे जा रहे है वही गाँधी जी के प्रतिमा के पास दो दिन से मरे पडे कुत्ते को देखने तथा गलियो को देख कर समझ जायेगे कि सरकार की योजना कितना सफल है जिसकी चर्चा पुरे गाव मे हो रही है जब की पुरे सीखड मे मात्र खैरा चौराहे पर गाँधी जी की अकेला प्रतिमा है


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट