बंद पावरलूम कारखाने से मशीन के पार्टस चोरी

भिवंडी।।भिवंडी शहर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों सहित पावरलूम व्यवसायियों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। आर्थिक तंगी व बढ़ती यार्न की कीमतों के कारण शहर के अधिकांश पावरलूम कारखाने की मशीनों पर ब्रेक लग चुका है। ऐसे बंद पावर कारखानों को चोरों द्वारा अब निशाना बनाया जा रहा है। गत दिनों पहले भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित नालापार परिसर में बंद ऐसे ही एक पावरलूम कारखाने से लगभग 04 लाख रुपये कीमत के पावरलूम मशीन के पार्टस चोरी होने की घटना घटित हुई थी। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित बंद पावरलूम कारखाने से रविवार रात अज्ञात चोरों ने कारखाने की दीवार तोड़ कर 12 इलेक्ट्रॉनिक मोटर,12 ड्राप्टपीन, 07 गोल चक्कर,मशीन के बेरिंग आदि कुल लगभग 30,100 रुपये कीमत के पार्टस चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर कारखाना मालिक इस्तियाक हुसेन खान (38) ने इस घटना की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार आर. आर. चौधरी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट