काछीपुरा में हुआ शिविर का आयोजन, योजनाओं व समस्याओं से संबंधित लिए आवेदन

तलेन ।। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर नगर के वार्ड 15 काछीपुरा  गांव में आयोजित किया गया. जिसमें वार्ड वासियों विभिन्न योजनाओं व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये । आयोजित शिविर में  स्वास्थ्य विभाग  से महेंद्र सिंह खींची, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबीता यादव, कृष्णा माथुर, श्यामा यादव नगर परिषद विभाग से राजेन्द्र पुष्पद, संजय मनावत शिविर में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट