पुलिस टीम के अथक प्रयासों के चलते 07 माह पूर्व हुई चोरी का पर्दाफाश


सारंगपुर ।।  राजगढ़ पुलिस नए साल की शुरुवात में ही और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है । चोरी  के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे  पुलिस कप्तान राजगढ श्री प्रदीप शर्मा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी  व एसडीओपी  सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है सोने चांदी के जेवरात का लाखों रूपयो का चोरी का माल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है। 

दिनांक 11.05.21 को फरियादी राधेश्याम मंडलोई नि सारंगपुर ने थाना रिपोर्ट किया किया की दिनांक 05.05.21से वह अपनी ससुराल अपने परिवार के साथ गया था दिनांक 11.05.21 को उसके पड़ोसियों ने उसे फोन करके बताया उसके घर का ताला टूटा है घर जा कर देखने पर पता चला की कोई अज्ञात चोर उसके रात्रि में उसके घर से सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है एवं उक्त रात्रि में उसके मकान के पास रहने वाले अजय सोनी एवं बीकानेर स्वीट्स वालो के घर पर भी चोरी हुई है वहा से भी सोने चांदी के जेवर चोरी हुए है रिपोर्ट पर अपराध 270/21 धारा 457, 380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किए गए  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  लगातार निर्देशित किया जा रहा है की विवेचना में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जाए इसी तारतम्य में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु साइबर सेल एवं अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ की मदद ली गई  एवं वैज्ञानिक अनुसंधान जारी रखते हुए मामले में अज्ञात आरोपी की पहचान कर तलाश की गई । सारंगपुर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ कर  आरोपी गोवर्धन मेघवाल नि नलखेड़ा के कब्जे से लाखो रुपए के कीमती सोने चांदी के जेवरात सोने का एक सिक्का , दो अंगूठियां, कान के टाप्स, सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, चांदी की चूड़ियां, चांदी का करधोना इत्यादि कीमती करीब ₹03 लाख रुपये का मशरूका बरामद कर जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। 

आरोपी का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड:-थाना चिमनगंज जिला उज्जैन में भी घटना कारित कर चुका है। जिसका रिकार्ड यह रहा।  1. अप0क्र. 935/21 धारा 457, 380 भादवि एवं 2. अप0 क्र. 943/21 धारा 457, 380 भादवि उक्त कार्यवाही में जिला राजगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उनि अभय सिंह,  प्रधान आरक्षक 276 महेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक 16 जितेन्द्र भिलाला, आरक्षक 267 नवीन सिंह, आरक्षक 205 गजेन्द्र राठौर, आरक्षक 474 राकेश चौखटिया , आरक्षक 255 सतीष परमार  , आरक्षक 966 रवि शर्मा एवं साथ ही उनि जसवंतसिंह गोठरिया अंगुल चिन्ह प्रभारी, प्र आर राजेन्द्र यादव अंगुल चिन्ह सहायक, डॉग स्क्वाड, डॉग मास्टर आरक्षक 128 हरिओम यादव व डॉग शिवा का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट