पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा कि जप्त

तलेन ।।  जिला राजगढ़ पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास सारंगपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है

दिनांक 04.01.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी ग्राम विरालखेडी मे सरकारी प्रतिक्षालय के सामने सोनु किराना स्टोर के पास मे अवैध शराब लेकर खडा है। सूचना पर थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती पुलिस टीम का गठन कर बिरालखेडी पहुंचे, तो एक आदमी दो प्लास्टिक के थैला लेकर खडा था। जिसे हमराह फोर्स व हमराह पंचान की मदद से पकडा ।उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सोनसिंह उर्फ सोनु रुहैला उम्र 36 साल निवासी ग्राम विरालखेडी का होना बताया । आरोपी सोनु के कब्जे से अवैध 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा किमती करीब 22,500 /- रुपये का मशरुका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । 

आरोपी से उक्त शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 07/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जो आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तलेन में अपराध क्रमांक 100/19 धारा 34 आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 136/21 धारा 34 आबकारी एक्ट  के पंजीबद्ध हैं । 

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर मुकाती, सउनि अशोक कटारिया, आर. 119 राहुल कारपेंटर , आर. 74 गोपाल , आर. 843 रामकुमार, आर. 828 खेमसिह, आर. 720 भानू , मआर 219 मीनू, मआर. 897 रचना  का सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट