
भिवंडी में हाॅकर्स जोन बनाने की तुफैल फारूकी ने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 16, 2022
- 665 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के तीनबत्ती परिसर में लगने वाला मंगल बाजार बंद होने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगा कर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे व्यापारियों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है। वही पर मनपा प्रशासन आऐ दिन फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालो छोटे दुकानदार और ठेले गाडियो पर कहर बरपा रही है। गत दिनों भिवंडी के शांतिनगर रोड़ पर मनपा प्रशासन ने ऐसे छोटे व्यापारियों की दर्जनों ठेले गाडियां तोड़ दी थी। जिसके कारण फल व सब्जी विक्रेताओं का भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस कार्रवाई का सख्त विरोध करते हुए भिवंडी शिवसेना के अल्पसंख्यक शहर प्रमुख तुफैल फारूकी ने मनपा प्रशासन से पत्र व्यवहार कर मांग किया है कि प्रत्येक प्रभाग समिति स्तर पर हाॅकर्स जोन बनाने की आवश्यकता है। जिसके कारण छोटे दुकानदारों को समृद्ध बनाया जा सकें। नगर वासियो को सब्जी व फल खरीदने की समुचित व्यवस्था हो सकें।पालिका के प्रभाग समिति एक व दो के संयुक्त कार्रवाई का विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि उन ठेले वालों का समान जब्तीकरण करने की आवश्यकता थी और उन पर दंड लगाना चाहिए था किन्तु पालिका के अतिक्रमण विभाग ने उनके ठेलो को तोड़ दिया जो सरासर अनुचित व असंवैधानिक है। जो कि पालिका प्रशासन ऐसे छोटे व्यापारियों को व्यवसाय करने के लिए स्वयं बैंकों के जरिये आर्थिक मदद करवा रही है। इस कार्रवाई में पीड़ित ठेले वालों की नुकसान भरपाई करने की मांग भी तुफैल फारूकी ने किया है।
रिपोर्टर