सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

तलेन ।।  नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 12 जनवरी से चल रही सात दिवसीय  संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन मंगलवार को हुआ। कथावाचक पंडित महेश कृष्ण शास्त्री चारधाम मंदिर उज्जैन ने कथा के अंतिम दिन,सुदामा एवं श्री कृष्ण की मित्रता का वर्णन सुनाया कि जीवन मे मित्रता में बड़ा छोटा का भाव एवं ऊंच नीच का भाव नहीं होना चाहिए, मित्रता का भाव एक समान होता है। मित्रता का भाव द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण की तरह होना चाहिए जिस तरह उन्होंने श्री सुदामा के साथ मित्रता का व्यवहार निभाया। जब सुदामा द्वारका नगरी श्री कृष्ण के पास पहुंचे तो भगवान ने श्री कृष्ण  ने अपने आंसुओं से सुदामा के चरण पखारे , सुदामा के द्वारा लाए  चावल में से दो मुट्ठी चावल  ग्रहण कर बिना मांगे सुदामा को सुख वैभव से परिपूर्ण कर  दीया ।   महाआरती के पश्चात कथा का समापन हुआ तथा प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक मोहन शर्मा , चांद सिंह राजपूत अध्यक्ष राजपूत समाज भी पहुंचे उन्होंने कथावाचक पंडित  महेंद्र  कृष्ण शास्त्री का माला पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट