एक दिन के भीतर चार मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज

भिवंडी।।शहर में लगातार हो रहे दो पहिया वाहनों की चोरी से नागरिकों में अपने वाहनों को लेकर भय व्याप्त है। वही पर चोरो के हौसलें बुलंद है। इसी क्रम में अलग अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में एक दिन के भीतर चार वाहन चोरी होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना भोईवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित अंजठा कंपाउड, विजया लक्ष्मी बिल्डिंग निवासी चिराग जयंती लाल मारू ने अपनी के.टी.एम.कंपनी की आर.सी 200 मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 के.के. 0912 को इमारत के नीचे पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस थाना निवासी पुंडलीक मल्लिकार्जुन संभारम नवीन कणेरी, नारायण कंपाउड स्थित मनिषा होटल के पीछे अपनी हीरो स्प्लेडर मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 जे.जेड. 6162 को लाॅक कर पार्किंग किया था.जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र निवासी फारूख मुनीर खान अपनी शाइन मोटरसाइकिल को काझी अपार्टमेंट, रसुलाबाद खाड़ीपार में पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत रहने वाले संजय जगन्नाथ गायकवाड़ ने अपनी होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल अपने मकान भागिरथी निवास, नागांव में पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट