
तीन लाख रुपये कीमत की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2022
- 387 views
भिवंडी।। शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली सप्लाई करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के आऐ दिन विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर मामले दर्ज करवा रही है। जिसके कारण बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने दो अलग - अलग ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन लाख रुपये बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निजामपुरा 04 था, मिल्लत नगर स्थित ए.आर.एन. मेनशन अपार्टमेंट मकान नंबर 1355/201 के मालिक जाफरी आतिक सरदार आलम ने 17 जून से 14 दिसम्बर 2021 तक मकान के पास स्थित सिटेक्स बाॅक्स से अवैध कनेक्शन कर 5576 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,43,934.76 रुपये की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव सुजित कुमार गजानन हुजारे ने पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह मेट्रो होटल के पास स्थित मुस्ताक अहमद आर्केड बिल्डिंग, ए बिंग निवासी कमरूदोहा मासुम अली अंसारी मे फ्युज सेक्शन पीलर में से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 9482 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,55,094.29 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है। जिसकी शिकायत कंपनी के सह व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर