
फर्जी आधार कार्ड के सैकड़ों सिम कार्ड की बिक्री नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 22, 2022
- 470 views
भिवंडी।। ठाणे शहर के चितलसर पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना में जांच के दरमियान भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत स्थित न्यु टावरे कंपाऊंड में अवैध रुप से चल रहे काॅल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 195 सीम कार्ड जब्त किया था। इसके घटना के बाद भोईवाडा पुलिस ने फर्जी व बोगस आधार कार्ड के आधार पर विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड की बिक्री करने वाले एक नाबालिग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस कारवाई में अभी तक विभिन्न कंपनियों के 388 सिम कार्ड सहित 2 लाख 23 हजार 162 रुपये का मुद्देमाल भी बरामद किया गया है। भोईवाडा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि धामणकर नाका व गायत्रीनगर नागाव रोड़ पर फर्जी कागज़ पत्र के आधार पर मोबाइल सिम कार्ड की बिक्री की जा रही है। ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर ने इस जानकारी के बाद पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल वडके के मार्गदर्शन में कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक सिरेश घुगे के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी रमेश आतकरी,अरविंद गोरले,किशोर सूर्यवंशी,विजय कुंभार,विजय ताठे आदि पुलिस कर्मचारियों की एक टीम तैयार की। इस टीम ने नागांव फातमा नगर परिसर से सईद अब्दुल गफार शेख (24),मोहम्मद इरफान अन्सारी (23) एक नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दरमियान पता चला कि तीनों मिलकर आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर तथा प्रत्येक आधार कार्ड पर एक ही व्यक्ति का फोटो लगाकर वोडा फोन , जियों कंपनी आदि कंपनियों के सीम कार्ड की बिक्री कर रहे है। यही नहीं नए सिम कार्ड को एक्टिवेट भी करवा लेते थे। इनके पास से अभी तक 154 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 418,420,465,468,469,471,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर