पिस्तौल व दो कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने बायपास पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। भिवंडी अपराध शाखा के पुलिस सिपाही नरसिंग क्षीरसागर को गुप्त जानकारी मिली थी कि राजनोली बायपास के आसपास कुछ लोग पिस्तौल बिक्री करने के लिए आ रहे है। जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक शरद बरकडे, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश शिंगे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रामसिंग चव्हाण, सहायक पुलिस उप निरीक्षक हनुमंत बाघमारे,पुलिस हवलदार मंगेश शिर्के,राजेन्द्र चौधरी,पुलिस नाइक रंगनाथ पाटिल, पुलिस सिपाही रविंद्र घुगे,पुलिस सिपाही नरसिंग क्षीरसागर आदि पुलिस की टीम ने राजनोली के पास नाकाबंदी कर पिस्तौल बिक्री करने आऐ दिपक सिंग नातुसिंग राजपुत (19) निवासी नालासोपारा पुर्व और शुभम मारूती क्षीरसागर (24) निवासी पिंपरी शेजारी, पुणे को गिरफ्तार कर लिया। वही पर दोनों के अंग तलाशी के दरमियान एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक पीतल का फायटर, दो मोबाइल फोन कुल 51,700 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट