कोयला से भरा ट्रक मजदूर की झोपड़ी पर पलटा तीन अबोध लड़कियों की मौत

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के टेंभीवली गांव में स्थित एक ईट भट्टे पर कोयले से ट्रक मजदूर की झोपड़ी पर पलटने से झोपड़ी में सो रहे मजदूर की तीन बेटियां दबकर मौत होने की घटना घटित हुई है। इस घटना से पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है। बतादें टेंभीवली गांव में गोपीनाथ मढवी व महेन्द्र मढवी का ईट भट्टा है। इस भट्टे के मालिक ने हायड्राॅलीक हायवा ट्रक से कोयला मंगवाया था। जिसे खाली करते समय टाली का कंप्रेसर राड टूट गया। जिसके कारण ट्रक पास स्थित मजदूर की झोपड़ी पर पलट गया। इस झोपड़ी में सो रही आदिवासी मजदूर की तीन बेटियां लावण्या (7), अमिषा (6) और प्रीति (2) की दब कर मौत हो गयी है। ट्रक पलटने की जानकारी मिलने के बाद ईंट भट्ठी पर काम करने वाले मजदूरों ने झोपड़ी पर से कोयले को हटाकर तीनों का शव बाहर निकाला। तालुका के दुगाडफाटा स्थित मोहिली पाडा निवासी बालाराम वलवी अपने पत्नी व चार लड़कियों के साथ टेंभीवली गांव स्थित गोपीनाथ मढवी व महेन्द्र मढवी के ईट भट्ठी पर काम करने के लिए आया था और ईट भट्ठी के पास ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। घटना के समय इस कुटुंब का मुखिया बालाराम नित्यक्रिया के लिए बाहर गया था वही पर उसकी पत्नी झोपड़ी के बाहर चुल्हा पर अपने दो वर्षीय बच्ची कीर्ति के साथ खाना बना रही थी जिसके कारण तीनों की इस घटना में जान बच गयी है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर भिवंडी तालुका पुलिस पहुँच कर शव का पंचनामा कर ईटभट्टी मजदूर की शिकायत पर ईट भट्ठी के मालिक गोपीनाथ मढवी, महेन्द्र मढवी, व्यवस्थापक सुरेश रामदास पाटिल, ट्रक चालक तौफिक शेख के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक दाभाडे ने गोपीनाथ मढवी व व्यवस्थापक सुरेश पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय ने 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वही फरार दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना से नाराज़ स्थानिकों ने ट्रक पर पत्थरों से हमला कर नाराजगी व्यक्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट