यूपी में बैरिस्टर असुदुद्दीन ओवैसी पर हुए प्राण घातक हमला के विरोध में धरना प्रदर्शन

भिवंडी।। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रचार व प्रसार अपने चरम स्थान पर है। इस चुनाव में एम आईएम आईएम पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारी है। गत दिनों जिसके प्रचार प्रसार करने  गये आईएम आईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असुदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल नाका पर प्राण घातक हमला किया गया। इस हमले के विरोध में जगह जगह एम आईएम के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार को पत्र भेजकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में आज शुक्रवार 12 बजे के दरमियान भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र देकर सरकार से हमलाखोरो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही इन्हें जेट प्लस सिक्यूरिटी देने की मांग की। इस अवसर पर शादाब उस्मानी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असुदुद्दीन ओवैसी के ऊपर इसके पूर्व दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान के बाहर हमला किया गया। हरिद्वार में हुए धर्म संसद में ओवैसी को जान से मरवा देने की धमकी दी गयी। इसकी जांच करवाने तथा हमला खोरों पर कार्रवाई होना आवश्यक है। वही पर उस्मानी ने सरकार व चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव प्रसार में इन्हें विशेष सुरक्षा उपलब्ध करवाया जायें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट