वैदिक मंत्रों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विद्या आरंभ संस्कार

तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में विद्यारंभ संस्कार एक कुण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ |  जिसमे 3 से 5 वर्ष की आयु के भैया बहिनों को ओम की आकृति बनाकर विद्यार्थी जीवन में प्रवेश कराया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल सिंह जी यादव,विशेष अतिथि श्री रूपेश जी विश्वकर्मा,मुख्य वक्ता डॉ सरिता सहगल दीदी रही | वही शिशु वाटिका के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यारंभ संस्कार में प्राचार्य चैन सिंह बन्नासिया,समिति सदस्य,आचार्य परिवार,अभिभावक गण उपस्थित रहे। आभार व्यवस्थापक रुपेश विश्वकर्मा ने माना| गायत्री परिवार शाखा तलेन के द्वारा विद्यारंभ संस्कार,यज्ञ सरस्वती पूजन श्री घनश्याम जी पवार,श्री पवन जी माहेश्वरी के द्वारा करवाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट