मटका जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मटका जुआ का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। शहर के अधिकांश मोहल्ले अथवा गलियों में मटका जुआ का चिट्ठी लिख रहे राइटर्स दिखाई पड़ते है। किंतु आश्चर्य की बात है बीट मार्शल पुलिस अथवा  संबंधित पुलिस थाना को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर अपनी गाढ़ी कमाई करोड़पति बनने के चक्कर में इन जुआ के अड्डों पर हार जाते है। भोईवाडा पुलिस ने रोशन बाग, हिन्दुस्तान होटल के पास एक गल्ली में अवैध रूप से चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर मुंबई मटका नामक जुआ खेल रहे इमरान हजरत अंसारी (28), मोहम्मद इलियास वाजीद अली अंसारी (40) और रोशन बाबुराव सिंह (46) को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी कपड़ा कारखानें में दिहाड़ी की मजदूरी करते है। वही पर पुलिस सिपाही प्रकाश गंगाधर गायकवाड़ की शिकायत पर तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 1887 की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक के.ए. सूर्यवंशी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट