दो नाबालिग युवकों का अपहरण, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस ने दो नाबालिग युवकों के अपहरण का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को साढ़े 6 बजे के दरमियान रहनाल गांव में रहने वाले सचिन राजू राठौड़ (17) को अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। इस प्रकार की शिकायत सचिन के पिता राजू विठ्ठल राठौड़ (38) ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह 6 फरवरी को दोपहर तीन बजे के दरमियान छेदीलाल रामपति राय (15) खारबांव, शाह कंपाउड, छोटा जकातनाका के पास से लापता है। हमाली के काम करने छेदीलाल राय (50) ने अपने पुत्र का अपहरण होने की शंका हाजिर करते हुए नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट