व्यापारी का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती

भिवंडी।। शहर के भोईवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत बाजार पेठ, मदार छल्ला परिसर में रहने वाले एक व्यापारी को दापोडा गांव स्थित हरिहर कंपाउड के गोदाम परिसर से अपहरण कर पांच लाख रूपये फिरौती मांगने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने दो नामजद सहित दो अन्य कुल चार लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 364 (अ),34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इलियास लियाकत अली गौरी (32) व उसका मित्र हसीब अंसारी आठ फरवरी को रात्रि साढ़े आठ बजे के दरमियान दापोडा गांव स्थित हरिहर कंपाउड के गोदाम क्रमांक ए-17 के पास मोटरसाइकिल से दुकान का माल लेने के लिए गया हुआ था। इसी दरमियान नूरी नगर के रहने वाले हमदान व गैबीनगर के रहने वाले सगीर आलम शाहबुद्दीन खान और दो अनजान लोग ऑटो रिक्शा से आऐ और मोहम्मद इलियास गौरी को मोटरसाइकिल से जबरन उतार कर ऑटो रिक्शा में बैठा कर नूरी नगर स्थित बीएमसी के पाइप लाइन की सुनसान जगह पर ले गयें और उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये फिरौती के रूप में मांग किया। पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। इस प्रकार की शिकायत मोहम्मद इलियास गौरी ने दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट