अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना परिसर मे हुआ महिलाओं का सम्मान

तलेन ।। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सीमा संजय भट्टर ने की विशेष अतिथि  के रूप में श्रीमती सरिता सहगल,मुख्य अतिथि  श्रीमती निशा परमार, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा महिलाओं का पुष्प माला से सम्मान किया गया। श्रीमती सरिता सहगल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर कार्य में सक्षम है  मजदूरी से लेकर अंतरिक्ष तक तक महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। साथ ही श्रीमती सीमा भट्टर व निशा परमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश चंदेल ने  किया व आभार कांस्टेबल रानी ने व्यक्त किया । इस मौके पर  स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, बैंक स्टाफ ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद ,व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट