भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत पहल, राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लें और आकर्षक नकद पुरस्कार प्राप्त करें ------ आयुक्त सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें सभी उम्र के नागरिक भाग ले सकेंगे।लोकतंत्र सामूहिक भागीदारी के माध्यम से प्रत्येक वोट के महत्व को स्पष्ट करने की केंद्रीय अवधारणा पर आधारित है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य भी यही है।प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी अर्थात् प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो बनाने की प्रतियोगिता और भित चित्र प्रतियोगिता सभी प्रतियोगिताएं तीन अलग-अलग समूहों में आयोजित की जाएंगी अर्थात स्कूल संस्थान, व्यावसायिक और शौकिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज विश्वविद्यालयों के साथ-साथ पंजीकृत संस्थानों के सदस्य भी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायें। महानगर पालिका के आयुक्त  सुधाकर देशमुख ने नागरिकों, छात्रों से चुनाव आयोग की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी चुनावी प्रणाली लोकतंत्र का हिस्सा है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जन संपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट