ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन 14 मार्च से

राजगढ़ ।। जिला पंचायत अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च, 2022 से किया जा रहा है। जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन मेलों के माध्यम से जहां कंपनियां सीधे रोजगार के लिए चयनित करेंगी। वहीं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं भी युवाओं को अवसर प्रदान करने हेतु मेले में आमंत्रित की गई हैं।

रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च, 2022 को तहसील परिसर ब्यावरा में, 15 को आजीविका भवनबस स्टैंड के पास नरसिंहगढ़ में एवं 16 मार्च को जीरापुर जनपद पंचायत में, 28 मार्च को राजगढ़ जनपद में, 29 को सारंगपुर में, 30 मार्च, 2022 को खिलचीपुर में मेले आयोजित किये जायेंगे। मेले प्रातः 11ः00 से शाम 4ः00 बजे तक आयोजित किए जाएगे। इसमें  शैक्षणिक योग्यता 8 वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हो सकेगी। इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच रहेगी।

रोजगार मेला में ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी, आईसर ट्रेक्टर,  एम.एस.एम.ई. प्रशिक्षण, ईगल सिक्योरिटी सर्विसेज शिवपुरी, मधुमिलन सिन्टेक्स ब्यावरा, श्री बल्लभ फैक्ट्री झालरापाटन, नवभारत फर्टिलाइजर्स भोपाल, ग्रो फ़ास्ट भोपाल प्राइवेट कंपनी द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट