हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया बंदर का दाह संस्कार

राजगढ़ ।। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पचोर तहसील के गाॅंव गुलखेड़ी कलाॅं में करंट लगने से एक बंदर मौत हो गई । ग्रामीणों ने बंदर का हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार किया।

ग्रामीण अनिल कुम्भकार ने बताया कि बंदर को तीन दिन पहले करंट लगा था करंट लगने के बाद  बंदर का उपचार करवाया उपचार करवाने के बावजूद भी  नहीं बचाया जा सका । ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ रीति रिवाज के साथ ना सामग्री के साथ बंदर का दाह संस्कार किया गया।  दाह संस्कार में   ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मीनारायण रूहैला, बाबूलाल रूहैला, मुकेश मालवीय, रोड़मल प्रजापति, देवीसिंह भिलाला, सुरेश कुम्भकार, उमेश पटेल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट