सोसाइटी चाल के मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर मटका जुआर के अड्डा शुरू है। गलियारे, नुक्कड़ व भीड़ भाड वाले जगहों पर मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स दिखाई पड़ते है। अवैध रूप से खुलेआम चल रहे इन मटका जुआर को बंद करवाने के लिए अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं जागरूक नागरिकों ने भिवंडी शहर पुलिस उपायुक्त कार्यालय व संबंधित पुलिस थाना में कई बार शिकायत दर्ज करवाई है। इसके पश्चात भी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में मटका माफियों द्वारा खुलेआम मटका जुआर के अड्डे चलाऐ जा रहे है‌। भिवंडी शहर पुलिस थाना परिसर के धामणकर नाका, सोसाइटी चाल स्थित बिरजू पाव भाजी की गल्ली में गत कई दिनों से मटका जुआर शुरू होने की जानकारी भिवंडी शहर पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके कारण उक्त जुआर के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कर मटका जुआर चला रहे व जुआर खेल रहे अब्दुल शेख (25) व आकाश शंकर जाधव (26) को गिरफ्तार कर उनके पास से मटका जुआर लिखने की साहित्य बरामद किया। वही पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीआरपीसी कलम 41(अ) (1) प्रमाणे नोटिस देकर छोड़ दिया गया।‌ जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार तडवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट