पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस का किया दहन

तलेन ।। गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के आह्वान पर पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए सांकेतिक रूप से शाउमावि तलेन जिला राजगढ़ के सामने होली में एनपीएस का दहन किया गया वास्तव में 1 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू की गई जबकि मध्यप्रदेश में एक लाख 25 हजार शासकीय विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक भी है जो पुरानी पेंशन के अधिकारी हैं किन्तु 2011 से एनपीएस की पात्रता प्रदान की वर्तमान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में एनपीएस के कारण नाममात्र की 500/- रूपये से 2000/- रूपये पेंशन बन रही है जिसके कारण कई कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हुए व दिवंगत हुए का परिवार आर्थिक तंगी में जीवनयापन कर रहा है इसी आक्रोश को होली में एनपीएस रूपी बुराई को जलाकर मध्यप्रदेश शासन से नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि जोड़ते हुए ओपीएस की मांग की जा रही है आगामी 23 मार्च को ब्लाक केन्द्र, 27 मार्च को जिला केन्द्र में पुरानी पेंशन प्राप्ती के लिए शंखनाद किया जाएगा एनपीएस के होली दहन में गोपाल यादव, अनिल यादव श्रीमती स्नेहलता तिवारी, श्रीमती सुशीला सिंह ,श्रीमती भानेरिया, प्रमोद सिंह,  अवधेश यादव, आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट