नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के पडघा परिसर में घोर गरीबों के लिए ठाणे की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ओम अदिति प्रतिष्ठान व सोशल सर्विस लीग कल्याण की तरफ से मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही मोतियाबिंद सर्जरी के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल ने कहा कि अदिति प्रतिष्ठान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया समाज सेवा का संकल्प प्रशंसनीय है चंद्रशेखर नीग्रे ने कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा युवाओं के लिए स्कील डेवलपमेंट योजना शुरुआत कर स्वरोजगार व स्वयं रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस शिविर में कुल 155 लोगों का नेत्र जांच कर मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। इसके साथ शिविर के दरमियान मोतियाबिंद के 25 मरीज मिले जिन्हें मुफ्त सर्जरी की सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी। पडघा स्थित रोहन महाजन मेमोरियल अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर निग्रे, सोशल सर्विस लीग के अध्यक्ष, धर्मार्थ अस्पताल के डाॅ.शहा, डाॅ पवन महाजन, संस्था के जिला अध्यक्ष सुनिल पाटिल आदि मान्वर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट