डोम्बिवली के डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल में भ्रष्ट्राचार का राहुल काटकर का आरोप

कल्याण ।। डोम्बिवली के औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में स्थित इंडस्ट्रियल यूनिट मेकानो इंडिया प्रा.ली. कंपनी के बिल्डिंग नंबर 2 में बनाये गए डेडिकेटेट कोविड हॉस्पिटल के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव राहुल काटकर ने संबंधित मामले में लिप्त ठेकेदार को काली यादि में डालने तथा उसको शय देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है राहुल के इस आरोप से मनपा सदन में खलबली मच गई है ।

बता दें कि राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव राहुल काटकर ने कल्याण डोंबिवली मनपा में निवेदन पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेंकानो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इमारत में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड सेंटर के निर्माण कार्य में घटिया साहित्य का उपयोग किया गया है उन्होंने बताया कि इस सेंटर को बनाने का ठेका में.एम. डँक इंजीनियर्स नामक कंपनी को सौंपा गया था परंतु इस कंपनी के द्वारा किसी अन्य को इस सेंटर का ठेका देकर काम कराया गया यही नहीं इस सेंटर में जिन प्लाईवुड का उपयोग किया गया है वह एकदम निकृष्ट दर्जे के हैं तथा सनमायका भी निकृष्ट और टूटा हुआ उपयोग किया गया है वही बाथरूम में लगाए गए साहित्य भी घटिया दर्जे के ही उपयोग में लाए गए हैं तथा वहां पर लगाया गया कलर भी सामान्य है यही नहीं वहां पर उपयोग किए गए पत्रे भी निकृष्ट दर्जे के ही प्रयोग में लाए गए हैं इस तरह देखा जाए तो इस कोविड सेंटर के निर्माण में जो भी साहित्य का उपयोग किया गया है वे सभी घटिया दर्जे के इस्तेमाल किए गए हैं राहुल ने बताया कि में एम डँक इंजीनियर्स कंपनी के मालिक दिलीप महादेव गावडे की मृत्यु चुकी है और उनके नकली हस्ताक्षर कर मनपा के साथ धोखाधड़ी भी किया जा रहा है उन्होंने कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी से मांग किया है कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार के बिल को रोक कर उसकी कंपनी को कालियादी में डाल दिया जाए तथा ऐसे ठेकेदार को शय देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाए वही राहुल काटकर ने शहर अभियंता सपना कोली देवन पल्ली द्वारा संबंधित मामले में अभी तक  कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट