
नदी में गड्ढा खोदकर प्यास बुझाने के लिए मजबूर रहिवासी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 08, 2022
- 554 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के लाखिवली ग्राम पंचायत लगभग 43 ऐसी आदिवासी बस्तियां है जहां पर पीने का साफ पानी की घोर किल्लत है। यही नहीं गर्मी के पांच महिना पहले से आदिवासियों को पानी के खातिर जंगल जंगल भटकना पड़ता है। यहां के कोल्हेपाडा सहित अन्य 42 बस्तियों में पानी के लिए लोगों को चार से पांच किलोमीटर दूर नदी में गड्ढा खोद कर पानी भरना पड़ रहा है। इस विकट समस्या को देखते हुए कांग्रेस पार्टी विमुक्त जाती व भटक्या जमाती के विभागीय भिवंडी शहर अध्यक्ष गोविन्द मारूती माडेकर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे सहित जिला अधिकारी ठाणे, भिवंडी विभागीय व प्रांत अधिकारी तथा तहसीलदार को निवेदन पत्र देकर तत्काल पानी की समस्या को समाप्त करने की मांग किया है। इसके आलावा उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द ही वोरबेल लगवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
रिपोर्टर