किराना गोदाम से 21 लाख रुपये के खाद्य सामग्री चोरी।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वलगांव स्थित प्रितेश काॅम्पलेक्स के बिल्डिंग ए/6, गोदाम क्रमांक 16 में अज्ञात चोरों ने नकली चाबी के माध्यम से गोदाम को खोलकर गोदाम में रखे गये ड्रायफुट पाकेट, मधु का बोतल,ओलिव्ह आईल, ओट्स,चोको स्प्रीट,बटर, पिश्ता, साॅस आदि खाद्य सामग्री लगभग 20 लाख 90 हजार 96 रुपये माल को चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। गोदाम में काम करने वाले देवशंकर जितेंद्र लाल दास ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट