मुआवजा मिला नहीं, जमीन पर शुरू हो गया काम, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं भू स्वामी


 

तलेन - 


पचोर सुजालपुर आष्टा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 752 सी पर भावना कंट्रक्शन   के द्वारा टोल टैक्स निर्माण का कार्य    तलेन  मिर्जापुर के समीप  किया जा रहा है । जिस भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा है  वह सर्वे नंबर 345 /1/1/1   मैं दर्ज है  उक्त   भू स्वामी ओम प्रकाश जाटव, सौरम बाई ,मो. जाहिद ,श्री मति मांगी बाई यादव, मंजू बाई ,नीलू जाटव ममता बाई, दिलीप यादव   सहित अन्य लोगो भूमि है । तथा लोगों ने

 आरोप लगाया कि अभी सरकार द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है भावना कंट्रक्शन द्वारा जबरजस्ती भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है हम कलेक्टर से लेकर कमिश्नरी तक इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई । हमारे पास उक्त भूमि की रजिस्ट्री ,नामांतरण, सब  है।

मगर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

इस मामले को ले कर 

इनका कहना है कि - जिनको भू अर्जन में आपत्ति है  या जिनको रकबे के हिसाब से कम मुआवजा मिला है वो सक्षम अधिकारी को आवेदन दे सकते है । 

-  सौरभ शर्मा नायब तहसीलदार  तलेन

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट