इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (२०२२)में आरव यादव ने जीता गोल्ड मेडल

भिवंडी / अंबरनाथ।। अंबरनाथ के मोहनपुरम निवासी आकाश यादव के 9 वर्षीय पुत्र आरव यादव ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (2022) में गोल्ड पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है वहीं आरव यादव की इस जीत से उत्तर यादव युवा संघ ने बधाई दी है । बतादें कि इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता न्यू दीघा स्थित क्लासिक इन होटल के एअरकंडीशन आडोटोरियम हाल  पूरबो मेडिनीपुर ( पश्चिम बंगाल ) में संपन्न हुयी जहां भारत के अलावा नेपाल , बांग्लादेश, भूटान चार देशों के सैकड़ों प्रतिस्पर्धी बच्चों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता में 9 वर्षीय अंबरनाथ निवासी आरव यादव ने इस्माई फाइट , काता में नेपाल और भूटान के प्रतिस्पर्धी को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है । इसी तरह आरव यादव इसके पहले ठाणे में नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं । आरव यादव की इस सफलता को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/ अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव व महासचिव विजय बहाददुर यादव के मार्गदर्शन में उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैलाश चंद्रधारी यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश यादव , कल्याण जिला महासचिव जितेन्द्र यादव , अर्जुन यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव आदि लोगों ने आरव यादव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर आरव को प्रोत्साहित किया वहीं उनके पिता आकाश यादव व दादा फौरबी यादव को बधाई देते हुये आरव के उज्वल भविष्य की कामना किये .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट