प्रभारी मंत्री ने 60 करोड़ रूपये से अधिक राशि के 300 से अधिक कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

राजगढ़ ।। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की सरकार प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जारी राशि का सही-सही उपयोग सुनिश्चित रहे। बेईमानी करने वाले छोड़े नही जाएंगे। शासन की योजनाएं निचले स्तर तक पहुंचे और जो हितग्राही जिस योजना के लिए पात्र है, उससे वह लाभांवित हों। उन्होंने कहा कि राजगढ़ जिले में विकासीय कार्य निरंतर चलते रहेंगे। जिला विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा। दो वर्षो के अंदर जिले की समस्त सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण होंगी। कोई भी बाधा विकासीय कार्यो को रोक नही सकती। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहगढ़, राजगढ़ एवं ब्यावरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविरों में शामिल होने के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता को समर्पित सरकार है। उन्होंने जन समस्या निवारण शिविरों के सत्त आयोजन के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने नरसिंहगढ़, राजगढ़ और ब्यावरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कुल 60 करोड़ 64 लाख 44 हजार रूपये राषि से 305 विकासीय कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर नरसिंहगढ़ में लगभग 7 करोड़ रूपये की लागत के 95 कार्यो, राजगढ़ में लगभग 29 करोड़ रूपये के 100 कार्यो तथा ब्यावरा जनसमस्या निवारण शिविर में 24 करोड़ 64 लाख 44 हजार रूपये के 110 विकासीय कार्यो का लोकर्पण एवं भूमिपूजन शामिल है। 

इस अवसर पर सुशीला बाई राजगढ़ को कोरोना कॉल में घटित घटना से पीडि़त होने पर 25 हजार रूपये स्वैच्छानुदान एवं 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रास से देने एवं अग्नि दुर्घटना से क्षति के मद्देनजर सुशमा सोनी को 10 हजार रूपये स्वैच्छा निधि से तथा 10 हजार रूपये रेडक्रास आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। 

उन्होंने नरसिंहगढ़, राजगढ़ एवं ब्यावरा में आयोजित जनसमस्या निवारण षिविरों में प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के छात्रावास के बालक-बालिकाओं को खेल सामग्रियां वितरित की तथा मार्शल आर्ट में जिले का प्रतिनिधित्व कर नेषनल में प्रतिभागिता कर कांस्य पदक जीतने वाली ब्यावरा की बालिकाओं  का उत्साहवर्धन किया तथा निःशुल्क मूंगदाल वितरण योजनान्तर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल की 5 बालिकाओं को प्रतीक स्वरूप मूंगदाल के बैग प्रदान किए। 

राजगढ़ शहर के भ्रमण के दौरान उन्होंने कालीपीठ मार्ग की ओर जाने वाले नेवज नदी के छोटे पुल को बड़ा बनाने, सर्किट हाउस की तरफ रिटेनिंग वाल बनाने एवं छारबाग की छतरी तक पाथवे बनाए जाने हेतु प्रस्तावित कार्य का जायजा लिया तथा डी.पी.आर. में शामिल करने के निर्देश दिए। आयोजित कार्यक्रमों में सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर श्री दिलबर यादव एवं कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने भी संबोधित किया। नरसिंहगढ़ भ्रमण के दौरान उन्होंने पार्वति नदी पर निर्माणधीन रेसई डेम का निरीक्षण भी किया। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजगति से पूरा करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री प्रताप मडण्लोई, श्री अमर सिंह यादव, श्री नारायण सिंह पंवार, श्री बद्रीलाल यादव, श्री दिपेन्द्र सिंह चौहान, श्री दीपक शर्मा, श्री के.पी. पंवार, श्री मनीश जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, हितग्राही एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट