श्री रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

तलेन ।। श्री रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को नगर तलेन में एक भव्य कलश यात्रा ढोल बैंड बाजों के साथ बाबा रामदेव मंदिर माली मोहल्ला से निकली जोकि नगर के यादव मोहल्ला , बड़ा मंदिर, गांधी चौक, बस स्टैंड,   बारवा रोड  होते हुए, पुनः माली मोहल्ला पहुंची । जहां पर मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा , व ठंडा पिलाकर  कलशयात्रा का स्वागत किया।  इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए ।इस पांच दिवसीय बाबा रामदेव  प्राण प्रतिष्ठा  महोत्सव कार्यक्रम यज्ञचार्य राहुल जी शास्त्री के  सानिध्य में चल रहे यज्ञ कार्यक्रम  4 जून शनिवार को , नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति,  प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट