ड्राइवर को बेहोश कर कंटेनर ट्रक सहित लाखों रूपये का माल‌ चोरी।

भिवंडी।।‌ भिवंडी के नासिक - मुंबई हाइवे पर एक कंटेनर ट्रक ड्राइवर के साथ पहले दो लोगों ने मारपीट किया तथा उसका हाथ पैर बांध दिया। बाद में उसे बेहोशी की दवा कर कंटेनर सहित ट्रक पर लदे माल लेकर फरार होने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने ड्राइवर के शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक मोहम्मद वहीद मोहम्मद शरीफ (28) ने मुंबई के चेंबुर से इंडियन आॅयल कंपनी के विभिन्न आयल 95 ड्रमों में भरकर इंदौर के लिए जा रहा था। इसी दरमियान मुंबई - नासिक हाइवे पर सुबह पौने पांच बजे के दरमियान एक कार चालक सहित कार में बैठे लोगों ने ट्रक से ड्राइवर को उतार कर पहले मारा, फिर उसके दोनों हाथ बांध दिये। बाद में बेहोशी की दवा पिला दी। इसके बाद उसका मोबाइल तथा कंटेनर ट्रक और ट्रक पर लदे इंडियन आयल के ड्रम लेकर फरार हो गये। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोराटे कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट