फर्जी सैना अधिकारी और सीबीआई अधिकारी बनकर महिलायों को अपने जाल मे फसाने वाला शातिर आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त मे

राजगढ़ /नरसिंहगढ़ ।। दिनांक 04.06.22 को पीडिता द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की ऋषि दुबे निवासी शिक्षक कोलोनी द्वारा धोखाधडी पूर्वक अपने आप को आर्मी, सीबीआई अधिकारी, एनएसजी कमांडो) बताया उसके इस आव भाव से प्रभावित होकर आवेदिका ने उससे शादी कर ली आवेदिका ने शिकायत पत्र, फोटोस, संलग्न प्रपत्रो और कथनो से अनावेदक ऋषी दूबे नि. नरसिहंगढ के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 467, 468, 170, 171 भादवि का पाया जाने से अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा टीम बनाकर मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद,  एसड़ीओपी नरसिहंगढ श्री भार्तेन्दू शर्मा  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिहंगहढ निरीक्षक अवधेशसिंह तोमर के नेतृत्व में आरोपी को तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई  पुलिस मे शिकायत के डर से आरोपी ऋषि दूबे भागकर शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड भाग गया है, जिसे आवेदिका की मदद से नरसिंहगढ बुलवाकर ऋषि दूबे नि. शिक्षक कॉलोनी नरसिंहगढ को गिरफ्तार किया गया। जिससे अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी ऋषि दूबे के पास से भारतीय सेना द्वारा उपयोग मे लायी जाने वाली वर्दी, जंगल बुट सीबीआई का आइडेंटीकार्ड, भारतीय एयर फोर्स संबंधित एयर चीफ मार्शल एन ए के ब्राउन की सील लगी हुए एवं हस्ताक्षरित फर्जी दस्तावेज, एनएसजी के सील लगे हुए दस्तावेज, विधिवत जप्त किये गये। आरोपी को माननीय न्यायलय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर फर्जी दस्तावेज, सील तथा अपराध मे सम्मिलित अन्य आरोपियो के संबंध मे पूछताछ की जायेंगी, और आरोपी द्वारा और कितनी लडकियो को अपने जाल मे फंसाकर जीवन खराब किया उसके संबंध मे पूछताछ और जानकारी ली जायेगी एवं सोशल मीडिया अकाउंट , बैंक अकाउण्ट भी खंगाले जायेंगे एवं वैधानिक कार्यावही की जावेगी। 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं तोमर, और उनकी टीम उनि संदीप सिंह मीणा, प्रआर 404 सीता यादव ,आर 461 मनोज परिहार, आर.643 केशवसिहं राजपूत ,सैनिक 11 राजेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट