गेंहू के व्यापारी के साथ ब्रोकर्स सहित दो व्यापारियों ने किया विश्वासघात, सवा छत्तीस लाख कीमत के गेंहू उधारी में लेकर नहीं दिया भुगतान

भिवंडी।। गेंहू के एक व्यापारी के साथ भिवंडी के व्यापारियों व ब्रोकर्स मिलकर 36,19,936 रूपये कीमत के उधारी में गेंहू खरीदकर बकाया पैसा का भुगतान ना करते हुए विश्वासघात करने का मामला प्रकाश में आया है। इस विश्वासघात के शिकार व्यापारी ने दो व्यापारियों सहित ब्रोकर्स के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादवि की धारा 409,34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी, प्रों फार्म मेसर्स, ज्योति ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ज्योत्सना जायसवाल ने 27 अप्रेल 2022 से 5 मई 2022 के दरमियान वासी नवीं मुंबई स्थित एपी.एम.सी.मार्केट के एम. आर.ब्रोकर्स जाॅर्डन पुनिर्या के कहने पर कोन गांव के व्यापारी मेसर्स बालाजी ट्रेडीग के मालिक प्रों किशोर शंभुराम गौरी और ओम इंटरप्राइजेज के मालिक प्रों विपुलालजी भंसावली को 36,19,936 रूपये कीमत के गेंहू उधार में दिया था। जिसका भुगतान मांगने पर दोनों व्यापारियों ने नहीं दिया। इसके आलावा ओम इंटरप्राइजेज के ड्राइवर ने भाड़ा देने के लिए आय सी आय सी आय बैंक का चेक दिया था। जिसके चेक का भी भुगतान नहीं हुआ। इस प्रकार की शिकायत ज्योत्सना जायसवाल ने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विश्वासघात करने का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक गिरासे कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट