पीआरबी वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, दो पुलिस के जवान हुए घायल

हरहुआ/शिवपुर ।। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव के समीप रिंग रोड वन पर देर रात पीआरबी 0635 में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर पलट गई। ट्रक में गिट्टी लगा था। जिसमें हेड कांस्टेबल अम्बिका पिता लक्ष्मी प्रजापति वेजपुर जनपद सोनभद्र के निवासी थे प्रसाद उम्र 40 वर्ष चालक होमगार्ड जिलेदार उम्र 42 वर्ष को गम्भीर चोट आई। घटना की सूचना पर हरहुआ चौकी के चौकी प्रभारी एजाज अहमद उप चौकी प्रभारी विशाल सिंह वह कांस्टेबल अंकित व शिवपुर पैंथर दस्ता सहित शिवपुर थाने की भी पुलिस बल पहुंची। घायलों को तत्काल प्रभाव से ट्रामा सेंटर भेज दिया। हेड कांस्टेबल पतिराज प्रजापति कुसुमहारा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ निवासी को भी चोट आई ,प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। आशंका के आधार पर शिवपुर पुलिस ने दो को उठाकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

हरहुआ चौकी प्रभारी एजाज अहमद  व उप चौकी प्रभारी विशाल सिंह कांस्टेबल अंकित इत्यादि लोगों ने पीआरवी पलटी हुई गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट