अवैध इमारत के लिफ्ट के गड्ढे ने ली 6 साल के मासूम की जान

कल्याण ।। डोम्बिवली के सगरली गाँव मे बन रहे एक अवैध इमारत के लिफ्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर छह वर्षीय बालक की मौत हो इस घटना से परिसर में मातम का माहौल छाया हुआ है ।

बता दे कि डोम्बिवली पूर्व के सगरली गाँव स्थित विघ्नहर्ता इमारत में वेदांत जाधव नामक छह वर्षीय बालक अपने दादा दादी के साथ रहता था इसी इमारत के पास एक अवैध इमारत का निर्माण कार्य जारी था इस इमारत में लिफ्ट के लिए खड्डा खोदा गया था जिसमे पानी भरा हुआ था वेदांत इसी इमारत में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे खेलने गया हुआ था पर काफी समय बीतने के बाद भी वेदांत वापस नही आया तो उसके परिजन व आस पास के लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिया जब वे गड्ढे के पास पहुचे तो उसके वेदांत का शव पानी मे तैरता हुआ पाया यह देखकर सभी के दिल दहल उठे उस मासूम की मौत की खबर फैलते ही परिसर में गम का वातावरण फैल गया फिलहाल पुलिस ने वेदांत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है वही यह आशंका जताई जा रही है कि वेदांत गड्ढे में गिरे बाल को लेने के लिए गया होगा और वह गड्ढे में गिरकर पानी मे डूब गया होगा जिसमें उसकी मौत हुई होगी फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट