स्कुटर पर आभूषण रखे पर्स को चोर लेकर फरार।

भिवंडी में स्कुटर पर थैली में रखे आभूषण पर्स को रखकर रिश्तेदार से मिलने गई महिला का आभूषण रखे पर्स को चोर लेकर फरार होने की घटना गगनगिरी अपार्टमेंट ,अजयनगर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वैभवी आदित्य शेट्टे (२७ निवासी . गुल आशिष बिल्डिंग ,वाणी आली ) नामक महिला अजय नगर स्थित रिश्तेदार से मिलने स्कुटर पर थैली छोडकर गई थी। उसी समय पर्स में ६० हजार कीमत का ३ तोले का सोने का हार रखकर पर्स कॅरिअर में रखी थी। जिसे अज्ञात चोर  सोने का हार रखा पर्स  चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट