पुलिस ने गोवंश मास भरे ट्रक को कब्जे में लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

भिवंडी शहर के बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि मालेगांव से गोवंश का मास लेकर एक ट्रक आरहा है जो मुंबई स्थित जाने वाला है।उक्त प्रकार की जानकारी मिलते ही राहुल जुकर  बजरंग दल प्रमुख तथा दादा गोसावी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धर्म प्रसार प्रमुख अपने साथ सूरज केसरवानी, विनीत माली व विजय गुप्ता बजरंग दल सदस्यों व पुलिस अधिकारी व पुलिस पथक को लेकर मानकोली नाका स्थित पहुंचे। कुछ ही समय में ट्रक क्रमांक MH 14 G6968 गोवंश मास भरकर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें 12 से 15 टन मास मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा ट्रक चालक व अन्य एक व्यक्ति को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट