हिंदू उत्सव समिति अमलार के तत्वधान में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

तलेन ।।  हिन्दू उत्सव समिति अमलार के तत्वधान में एव भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई जो श्याम जी महाराज खरला घाट से नेवज नदी से जल भरकर सेकड़ो कांवड़ यात्रा बोल बम बम का जय घोष करते हुए  जबरदी निनोर होते हुए  अमलेश्वर धाम मंदिर  अमलार पर भगवान भोलेनाथ का   जलाभिषेक किया इस मौके पर  भाजपा युवा नेता राजेश पाटीदार केपी कुंभकार दीवान गिरी गोस्वामी राकेश पाटीदार(पटेल) सुनील दांगी नवीन राय गोलियां सरपंच हेमंत विश्वकर्मा बंटी गोस्वामी अरविंद पाटीदार सहित माता बहने व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट