हर घर झंडा उपक्रम में नागरिक बने सहभागी - पालिका आयुक्त म्हसाल

भिवंडी।। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूरा होने के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से 12 से 15 अगस्त के दरमियान हर घर झंडा उपक्रम की शुरूआत की गयी है। इस उपक्रम में सभी को हिस्सा लेने की अपील पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने आज हुई पत्रकार परिषद के दरमियान आह्वान किया है। वही पर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के दिलो में राष्ट्र ध्वज के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना पैदा करने के लिए यह उपक्रम की शुरूआत की गयी है।देश पर अभियान, स्वतंत्रता के स्फुलिंग, राष्ट्र प्रेम बना रहे इसके लिए हर मन तिरंगा का नारा दिया गया है। शहर के सभी मकानों व घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना अनिवार्य है। भिवंडी में लगभग 1,40,035 राष्ट्रीय ध्वज की आवश्यकता है। इस उपक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्व में विज्ञापन, बैनर, पोस्टर, स्कूल कॉलेज तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार व प्रसार किया गया है। हर घर तिंरगा के उपक्रम में प्रत्येक नागरिकों को केन्द्र सरकार द्वारा दिऐ गये निर्देशानुसार अपने मकानों व घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना होगा। पालिका प्रशासन की ओर से प्रत्येक नागरिकों को केवल 18 रूपये में झंडा उपलब्ध करवाया जाएगा। जो व्यक्ति झंडा खरीदने में असमर्थ है उन्हें पालिका के ओर झंडा उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि भिवंडी शहर का पुराना इतिहास, स्वतंत्रता आन्दोलनकारी में हिस्सा लेन वाले स्वतंत्रता सेनानी, उनके फोटो ग्राफ,ऐतिहासिक स्थल, अखबारों में छपी पुरानी खबरें आदि को बेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है। यदि शहर के बारे में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध हो तो पालिका प्रशासन को जानकारी दें। इस अवसर पर पालिका के जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले भी उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट