
गड्ढे में गिरने से बुजुर्ग दो पहिया वाहन चालक की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 08, 2022
- 370 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका की घोर लापरवाही के कारण सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गये है। जिसमें आऐ दिन दो पहिया वाहन चालक गिर कर जख्मी अथवा उनकी मौते तक होती रही है। वही पालिका प्रशासन इन गड्ढों को नई तकनीकी से भरने का दावा करती है। किन्तु जब इन गड्ढों के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो पालिका प्रशासन की पोल खुलती नजर आती है। इसी क्रम में नदी नाका के समीप सड़क पर हुए गड्ढे के कारण दो पहिया वाहन चालक एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने की घटना घटित हुई है। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में कंटेनर चालक दिनकर गिरजा पकाले के खिलाफ भादंवि की धारा ३०४(अ),३३७,३३८,२७९ सहित मोटर वाहन कायदा कलम १८४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के कारण नदी नाका पुल के नजदीक आदिती अशोक काबाडी ने अपने बुजुर्ग पिता अशोक गुरूनाथ काबाडी को स्कूटी पर बैठाकर वंजारपट्टी नाका की तरफ जा रहे थे। नदी नाका पुल पर गड्ढे होने के कारण वह अपनी स्कूटी को धीरे धीरे चला रहे थे। इसी दरमियान पीछे से आ रही कंटेनर ट्रक जी जे २७ वी ८००४ के ड्राइवर दिनकर गिरजा पकाले ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके कारण वह अपनी स्कूटी को लेकर सड़क पर गिर पड़े। तभी कंटेनर ने स्कूटी पर बैठे अशोक काबाडी को रौद दिया। जिन्हें उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भत्ती करवाया गया था। जहां पर ड्राॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पवार कर रहे है।
रिपोर्टर