ग्राम पंचायत कुडलास में जनप्रतिनिधियों का किया गया स्वागत

तलेन ।। जनपद पंचायत अध्यक्ष सारगंपुर के देव नागर  व नरसिंहगढ़ के जनपद अध्यक्ष घनश्याम  राजपूत , ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच महेश  जाट,  मगराना के सरपंच महेश गुर्जर , कोडियाखेड़ी के सरपंच  केसर पटेल ,अलुनी के उप सरपंच  प्रेम सिंह आदि जनप्रतिनिधियों का ग्राम पंचायत कुड़लासा के सरपंच  किशोरी लाल जाट व  उपसरपंच लाला द्वारा स्वागत  सम्मान किया गया। इस मौके पर महेश  जाट, मनोज जाट ,बना धनराज सिंह सोनगरा ,शोभाराम जाट ,राजू बाबा  राधेश्याम चौहान , सत्यनारायण जाट ईश्वर सिंह ,बलवान सिंह ,धर्मेंद्र जाट आदि गांववासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट