शहादत के पर्व मोहर्रम पर अखाड़े मातमी धुनों के साथ निकले ताजिये

तलेन ।। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम  समाज जनों द्वारा मोहर्रम की ग्यारहवीं तारीख पर अखाड़ों,मातमी धुनों व अकीदत के साथ मोहर्रम के ताजिए निकाले गए। बुधवार को 12 बजे के करीब गांधी चौक बाजार से मोहर्रम का विशाल मातमी जुलूस अखाड़े,गाजे-बाजे,ढोल ताशो-नगाड़े,डीजे के साथ या अली,या हुसैन के नारों के साथ 11 ताजिए निकाले गए,जो पुरानी बस स्टैंड,इकलेरा चौराहा से होते हुए,बस स्टैंड पर रखे गये।रास्ते भर अखाड़े के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।नगर तलेन का हैदरी अखाड़ा,इस्लामी अखाड़ा,अली अखाड़ा,तराना से आए अखाड़े के कलाकारों ने जब अपने पेट से तलवार आर पार निकाली तो देखने वाले दंग रह गये।नगर सहित आसपास से आए ग्रामीण अंचलों के मुस्लिम भाइयों का नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इमाम हुसैन की याद में निकलने वाले ताजियों को बस स्टैंड पर रखकर मुस्लिम समाज जनों द्वारा लोबान, अगरबत्ती,गुड़ और शकर से बनी रेवड़ी चढ़ाई और मन्नते मांगी गई।मोहर्रम कमेटी द्वारा बस स्टैंड पर स्वागत मंच बनाया गया। मंच से प्रशासनिक अधिकारियों अखाड़ों उस्तादों वा समाज के वरिष्ठ जनों मोहर्रम कमेटी द्वारा साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट