
स्कूल के छात्रों ने वाहन चालकों के बीच जनजागृति कर मनाया रक्षा बंधन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2022
- 329 views
भिवंडी।। रक्षाबंधन का त्योहार देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के स्कूली छात्रों ने भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार पर वाहन चालकों में जनजागृति लाने के लिए हेलमेट पहनने व नियम का पालन करने का संकल्प दिलाकर कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। गौरतलब हो कि शहर के स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्राओं ने सबसे पहले यातायात पुलिस को राखी बांधी। जो हमेशा रक्षा बंधन के त्योहार को मनाते हुए पहरे पर तैनात रहते है वही पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने,चार चाकिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और नियम का पालन करने का संकल्प दिलाकर उन्हें राखी बांधी। इस अवसर पर स्कूल के चेयर चेयरमैन कृष्णा गांजेगी व यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र मायने सहित भारी संख्या में यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर