
सवा दो लाख रूपये की बिजली चोरी दो लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2022
- 498 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने दो जगहों पर छापेमारी कर २ लाख १३ हजार ९०५ रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के कर्मचारी व्टीकल संजय कुमार घीवाला ने पुराने गौरीपाडा गांव के आज़मी अपार्टमेंट निवासी अंसारी इलियास अहमद फकरूद्दीन को अपने मकान में बिजली चोरी करते हुए पाया। पुलिस के मुताबिक आज़मी अपार्टमेंट निवासी अंसारी इलियास अहमद फकरूद्दीन ने २ सितंबर २०२१ से २८ मई २०२२ तक अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के टॅपेट में अवैध कनेक्शन कर ७२०१ यूनिट बिजली इस्तेमाल कर १,५६,१८८.५८ रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी घटना में न्यू गौरी पाडा, शमा बेकरी के नजदीक स्थित पेंटर बिल्डिंग निवासी अंसारी इमामुद्दीन अहमद जब्बार ने अपने मकान में पास ही स्थित कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर में से अवैध कनेक्शन कर ९ जुलाई २०२१ से ८ जुलाई २०२२ तक मीटर के आलावा ३६९८ यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए ५७,७१७.३० रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।
रिपोर्टर