ट्रक से 55 लाख रूपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी।। पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा गुटखा की बिक्री पर लगाम लगाने के प्रयास विफल होने से भिवंडी शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर गुटखा की बिक्री हो रही है। हालांकि कोनगांव पुलिस ने दूसरे राज्य से प्रतिबंधित गुटखा लाकर बिक्री के लिए ले जा रहे एक ट्रक से 55 लाख 40 हजार रूपये कीमत के शेखर नामक गुटखा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे राज्य से मुंबई व ठाणे क्षेत्र में शेखर नामक प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री के लिए एक ट्रक द्वारा लाने की सूचना कोनगांव पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने नासिक - मुंबई हाइवे के बांसुरी होटल पर सुबह ही नाकाबंदी कर नासिक के ओर से आ रही एक संदिग्ध कंटेनर क्रमांक एच आर -55 ए ई 1348 को रोका और तलाशी ली। इस दरमियान कंटेनर से 57 प्लास्टिक बोरियों में भरा व सीलबंद शेखर नामक प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। पुलिस ने कंटेनर चालक हरियाणा निवासी आसिफ अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक के मालिक आशुतोष भाटिया निवासी नई दिल्ली ने उक्त प्रतिबंधित गुटखा भेजा है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामलिंग सिद्राम बोडके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज अपराध की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कडलग द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट