रिलायंस कंपनी की लोहे की नेम प्लेट गिरी‌ कोई जनहानि नहीं

भिवंडी।। भिवंडी पालिका मुख्यालय के तीसरे प्रवेश द्वार के बगल कोणार्क आर्केड व्यवसायिक इमारत के दूसरे मंजिला पर स्थित रिलायंस डिजिटल व जूडियो अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के लोहे की नेम प्लेट भारी बारिश व तूफान के कारण आज मंगलवार दोपहर में अचानक गिर पड़ा। जिसके कारण इस व्यवसायिक इमारत में काम करने वाले फंस गये थे। हालांकि भारी बरसात व तूफान होने के कारण लोग अपने अपने दुकानों में थे। जिसके कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।‌ बतादें कि भिवंडी पालिका मुख्यालय के तीसरे प्रवेश द्वार के दूसरे छोर पर स्थित कोणार्क आर्केड व्यवसायिक इमारत में रिलायंस डिजिटल और जूडियो जैसी मशहूर कंपनियों के शोरूम हैं और दोपहर में इन कंपनियों के लोहे की नेम बोर्ड अचानक गिर पड़ा। हालांकि इस इमारत के भूतल पर बैंक और एटीएम के साथ अन्य दुकानें व शोरूम है जिस पर ग्राहकों को सदैव भीड़ लगी रहती है। लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त तुफान व बारिश होने के कारण वहां कोई नहीं था। जिसके कारण किसी प्रकार की जान माल कोई नुकासन नहीं हुई। इस हादसे से जुडियो व रिलायंस सहित अनेक शो रूम के कर्मचारी कुछ देर तक फंसे रहे। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पालिका के आपत्ति व्यवस्थापन प्रमुख फैसल तातली, सहायक आयुक्त सुनील भोईर और दमकल विभाग के कर्मचारियों से घटना स्थल पर पहुँच कर जेसीबी के सहायता से मलबा साफ करवाया और शो रूम में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। खास बात यह है कि इस व्यवसायिक इमारत के सामने भिवंडी तहसीलदार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय, रजिस्टर कार्यालय के साथ-साथ भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय है। जिसके कारण इस इमारत के नीचे हमेशा नागरिकों की भीड़ लगी रहती है,लेकिन आज सरकारी अवकाश होने तथा तेज बारिश व तुफान होने के कारण घटना के समय एक भी नागरिक वहां उपस्थित नहीं थे।‌ सौभाग्य से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट